बेगुसराय, मार्च 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। इस वर्ष विकास विद्यालय के छात्रों ने कई पुरस्कार अपने नाम किए। विद्यालय के छात्रों ने बिहार लेवल और जिला स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किए। मौका था 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में उत्तीर्ण टॉपर्स के सम्मान समारोह का। विद्यार्थियों को मेडल सर्टिफिकेट और कैश प्राइज के साथ सम्मानित किया गया। विकास विद्यालय से बिहार लेवल पर हिमांशु कश्यप वर्ग 10 में बिहार टॉपर रहा। डिस्ट्रिक्ट रैंक वन लाने वाले में शिवम् कुमार क्लास 9, रोहन कुमार क्लास 6 थे। डिस्ट्रिक्ट रैंक सेकेंड लाने वाले में गोलू क्लास 9 व खुशी कुमारी क्लास 6 थी। डिस्ट्रिक्ट रैंक थर्ड लाने वालों में विष्णु कुमार क्लास 7, तिलक राज क्लास 10 थे। इस प्रकार से रिद्धि कश्यप क्लास 6 और...