बोकारो, अप्रैल 19 -- चंदनकियारी के गौरीग्राम में स्व. बिहारी महतो के मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले असमाजिक व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर अलग अलग राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मंडल ओपी प्रभारी भोजूडीह से मिला। जैसा कि मालूम हो कि बिनोद बिहारी महतो के मूर्ति को मंगलवार की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, भोजुडीह पश्चिमी पंचायत के मुखिया अतिलाल महतो ऊर्फ बब्लू महतो, किसान नेता जगन्नाथ रजवार एंव स्मारक समिति के मृत्युंजय महतो समेत अन्य संयुक्त प्रतिनिधि मंडल भोजुडीह ओपी प्रभारी से मिलकर घटना की तीव्र निंदा किया है। कहा है कि जिन असमाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर शान्तिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है ,वैसे असमाजिक तत्वों को चिन...