मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। चंडीगढ़ में पांच से आठ अक्टूबर तक आयोजित आठवीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैम्पियनशिप में बिहार टीम ने दस गोल्ड, छह सिल्वर व आठ ब्रांज समेत कुल 24 पदक जीतकर रनरअप का खिताब जीता। बिहार सवात् एसोसिएशन के सचिव राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सब-जूनियर कैटेगरी में सावी सिंह ने गोल्ड मेडल व नंदनी कौशल ने ब्रांज मेडल, कैडेट कैटेगरी में अन्नया श्रीवास्तव, श्रृष्टि भारद्वाज, इशिका मेहता, मो. ऐहान, सूर्यांस देव मेहता ने गोल्ड मेडल, अक्षत कुमार श्रेष्ट ने सिल्वर मेडल, कुमारी अन्नया व श्रेया सुरभि ने ब्रांज मेडल, जूनियर कैटेगरी में अनुष्का अभिषेक व अक्षित राज गुप्ता ने गोल्ड मेडल, राजलक्ष्मी, अलिसा रहमान ने सिल्वर मेडल, अंशिका वर्णवाल व श्रेयस जायसवाल ने ब्रांज मेडल, यूथ कैटेगरी में अदिति कुमारी ने ...