गया, फरवरी 21 -- डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की प्रॉपर मॉनिटरिंग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित श्रवण श्रुति कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है। बच्चों में बहरेपन की जांच, उपचार और सर्जरी की पहल को लेकर जिले में चलाए गए श्रवण श्रुति कार्यक्रम को नेशनल समिट ऑन बेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए चयनित किया गया है। बेस्ट इनोवेशन ऑल ओवर कंट्री भर में लगभग 40 प्रोजेक्ट शामिल हुआ है। जिनमें बिहार के गया जिले का श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट भी शामिल है। डीएम ने बताया कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद से 4 लाख 25 हजार 911 बच्चों के कानों की जांच हुई है। 1739 बच्चों का बेरा टेस्ट किया गया है। 70 बच्चों का कॉकलियर इंप्लांट किया जा चुका है। 1769 बच्चों को सुनने वाली मशीन मुहैया करायी गयी। 1839 बच्चों को स्पीच थेरेपी दिया गया है। 1 अप्रैल 2021 को इस परियोजना की...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.