धनबाद, जून 27 -- धनबाद हरिद्वार में आयोजित 13वीं नेशनल सब जूनियर एवं 15वीं जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सब जूनियर फीमेल ग्रुप में आरोही लकड़ा, आध्या बंसल और सौम्याश्री ब्रॉन्ज मेडल मिला। सब जूनियर मेल ग्रुप फ्री स्टाइल में वेदांत श्रीवास्तव, आदित्य बंसल को सिल्वर, सब जूनियर फीमेल फ्री स्टाइल में आरोही लकड़ा, सौम्याश्री, आध्या बंसल को भी सिल्वर मिला। जूनियर फीमेल फ्री स्टाइल इंडिविजुअल में अमिता द्विवेदी ब्रॉन्ज और सब जूनियर फीमेल रिकॉग्नाइज्ड इंडिविजुअल सौम्याश्री ब्रॉन्ज मेडल मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...