शामली, दिसम्बर 24 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 दिसंबर से आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एयर राइफल वर्ग में दो स्वर्ण सहित कुल तीन पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाज ग्राम कुड़ाना निवासी उत्सव मलिक ने 627.8 स्कोर के साथ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर टीम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं ग्राम मादलपुर निवासी पियूष शर्मा ने एयर राइफल वर्ग में 626.4 स्कोर के साथ सीनियर टीम वर्ग में रजत पदक एवं जूनियर टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरा गौरव हासिल किया। इससे पूर्व ग्राम महावतपुर निवासी निखिल पुंडीर ने .22 राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अल...