मेरठ, दिसम्बर 7 -- नेशनल शूटिंग खिलाड़ी आमिर रिजवी को मेरठ स्वाट टीम और सिविल लाइन पुलिस ने कारतूसों की अवैध तस्करी में गिरफ्तार किया है। आमिर रिजवी एयरफोर्स में जवान है और हिंडन एयरबेस पर तैनाती थी। शूटिंग के दौरान मंगवाए कारतूसों को अवैध रूप से बाहर बेच रहा था और मोटी रकम वसूलता था। गिरफ्तारी को लेकर एयरफोर्स के अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है। सिविल लाइन पुलिस ने 24 नवंबर को चेकिंग के दौरान आजाद उर्फ राजा निवासी मवाना को 132 कारतूस (32 बोर के 72 और 12 बोर के 60 कारतूस) के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे आमिर रिजवी निवासी अमरौली उर्फ बड़ागांव, फलावदा ने कारतूस दिए थे। जांच में खुलासा हुआ आमिर रिजवी नेशनल शूटिंग खिलाड़ी है और एयरफोर्स में जवान है। उसकी तैनाती हिंडन एयरबेस पर है। फिलहाल वह दिल्ली के तुगलकाब...