जमशेदपुर, मई 27 -- तमिलनाडु के नमक्कल में आयोजित होने वाली 25वीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड का दल रवाना हो गया। इस दल में 32 होनहार खिलाड़ी, 2 कोच और 2 मैनेजर शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 26 से 31 मई तक केसीआर इंस्टीट्यूट, नमक्कल में आयोजित की जाएगी। झारखंड वुशु संघ के सचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि सभी खिलाड़ी कोडरमा से रवाना हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार झारखंड के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और शानदार प्रदर्शन की कामना करते हुए झारखंड वुशु संघ के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना देने वालों में डॉ. कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ. अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद सा...