दरभंगा, नवम्बर 13 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्तर के ऐनाटोमिकल सोसायटी नेटकॉन 72 के प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप और सीएमई का आयोजन गुरुवार को हुआ। इसमें देशभर से 250 डेलिगेट शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि लनामिवि व आर्यभट्ट विवि के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी सिंह ने किया। स्वागत भाषण एनाटोमी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. एसके करण ने दिया। मुख्य वक्ता डॉ. रीमा दादा, एम्स दिल्ली से जीतेन्द्र कुमार, दुबई से हरे कृष्णा, केरल से डॉ. गुलसन त्रिवेदी और डॉ. रूही यास्मीन ने अपना वक्तव्य रखा। दोपहर दो से शाम छह बजे तक छह कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसमें आईवीएफ पर डॉ. जितेन्द्र कुमार, पास्टिनेशन पर हरेकृष्णा, जेनेटिक्स पर डॉ. रीमा दादा, माइकोमेट्री पर डॉ. योगेश सोंटगे, एविडेन्स बेस्ट पर डॉ. आदिल असगर व क्वालिटी एंश्योरेंस पर आईजीआईएमएस, पट...