हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 8 मार्च को लगने वाले नेशनल लोक अदालत को लेकर सिविल कोर्ट परिसर में एक समीक्षा बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने किया। इस बैठक में संबंधित विभाग के कई प्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस बैठक में पक्षकारों की सुविधा को लेकर और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके, इसको लेकर एक रणनीति तैयार की गई। और इसी के बाबत कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इस समीक्षा बैठक में प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना को की महत्वपूर्ण निर्देश दिए और उसपर विशेष ध्यान देने की बात कही। बातचीत के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बता...