आगरा, मई 2 -- 29 अप्रैल से एक मई तक खेली गई तृतीय सीनियर, जूनियर व सबजूनियर बालक-बालिका नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। गुरुवार देर रात तक चली प्रतियोगिता में राजस्थान ने सभी को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। लैक्रॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ तौसीफ अहमद लारी ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को आसानी से 7-1 से पराजित कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में संयुक्त रूप से आंध्र प्रदेश और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे। सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे। सबजून...