मऊ, दिसम्बर 7 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा लाड़नपुर मौजा माफी निवासी अवनीश तिवारी जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल लेवल टेबल टेनिस मैच खेलकर अपने गांव लौटे, तो परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पहुंचते ही उनका फूल-मालाओं और मिठाई के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अवनीश के बड़े भाई अविनाश तिवारी ने बताया कि अवनीश के जन्म के बाद उनके पिताजी इलाहाबाद में वकालत करते थे, इसलिए पूरा परिवार वहीं शिफ्ट हो गया। इलाहाबाद स्टेडियम में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। अवनीश तिवारी 2018 से लगातार टेबल टेनिस खेल रहे हैं तथा अब तक डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल लेवल की कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। अवनीश तिवारी ने सभी के सम्मान, आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद जताते हुए कहा कि वह आगे ...