सहारनपुर, नवम्बर 20 -- सीबीएसई नेशनल लेवल कराटे सलेक्शन में दून हिल्स एकेडमी के छात्र कर्तक्ष ने ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रबंधन द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर रोड स्थित दून हिल्स एकेडमी के डायरेक्टर तनुराज वर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा ने बताया कि ग्वालियर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में रामश्री नर्मदा इंटरनेशनल स्कूल में 15 से 18 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 850 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उनके स्कूल के छात्र कर्तक्ष व अभि पंवार ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया ...