धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद मॉडर्न पेंटाथलान फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और बिहार मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन साथ में मिलकर बेगूसराय में आयोजित नौवां नेशनल लेज़र रन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। इसमें धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 19 गर्ल्स में अनीषा कुमारी को गोल्ड, अंडर 17 गर्ल्स साक्षी कुमारी गोल्ड, अंडर 11 गर्ल्स में मीनाक्षी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह सीनियर वर्ग में प्रेम किशोर महतो और रूबी कुमारी ने सिल्वर, अंडर 19-अभिषेक कुमार हजारी और नेहा खालको को सिल्वर, अंडर 17 में बिट्टू कुमार यादव और किरण कुमारी को सिल्वर, अंडर 13 में सौरव कुमार महतो और सलोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता। हेड कोच शिवा कुमार महतो, असिस्टेंट कोच-तरुण मुखिया, मैनेजर-नंदलाल राय, देवेश कुमार तिवारी, जयराम भगत। टीम को जिला संघ के अध्यक्ष पूजा पांड...