गोड्डा, अप्रैल 22 -- गोड्डा। 21 से 27 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 48 सदस्यीय बालक एवं बालिका टीम रविवार शाम रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम में गोड्डा के पांच पहलवान शामिल हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि अंडर 17 फ्री स्टाइल मुकाबले के लिए गोड्डा से जहां कृष्ण यादव का चयन हुआ वहीं अंडर 19 ग्रीको रोमन स्टाइल के अलग - अलग भार स्पर्धा के लिए राम चंद्र मंडल, लक्ष्मण बेसरा, पियूष कुमार साह एवं अंकित कुमार के नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड संख्या में पहलवानों के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप केरकेट्टा सहित जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियो...