बागपत, जुलाई 13 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव के दूधिया विपिन उर्फ गोधू की हत्या उसके साथी कुश्ती में नेशनल पदक विजेता रामबीर उर्फ भूरा निवासी बाघू ने सुपारी के चार लाख रुपये के लिए की थी। विपिन की हत्या का मुख्य आरोपी रामबीर उर्फ भूरा शनिवार की सुबह नयागांव के पास बाघू मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। हत्यारोपी ने पूछताछ में विपिन के साथ मिलकर नोएडा के डाटा मैनेजर की हत्या की सुपारी लेने की जानकारी दी। संतोषपुर गांव के पूर्व बीडीसी इंद्राज के बेटे दूधिया विपिन उर्फ गोधू की सोमवार रात बागपत शुगर मिल के पीछे बाघू मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि शनिवार की सुबह बागपत क...