लोहरदगा, मई 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के उपनगरीय क्षेत्र पतराटोली निवासी मणि भूषण मिश्र के पुत्र कौस्तुभ मिश्रा को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नई दिल्ली में 30 अप्रैल को नेशनल रील और शॉर्ट फिल्म कंपटीशन कनेक्टिंग विथ द कॉस में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्या कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नालसा के द्वारा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में इसी वर्ष तीन जनवरी को रील मेकिंग और लघु फिल्मों की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी। इसमें उत्तरी क्षेत्र के विधि महाविद्यालयों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता "कनेक्टिंग विद द कॉज का आयोजन कराया गया था। जिसमें कौस्तुभ को लघु फिल्म निर्माण श्रेणी ...