बुलंदशहर, जुलाई 17 -- किसान भवन सिसौली में आयोजित नेशनल योगासन चैंपियनशिप में जेपी विद्या मंदिर के धनंजय प्रताप सिंह व भावांश गौड़ ने दो गोल्ड मेडल व दो ब्रोंज मेडल प्राप्त कर परचम लहराया। सिसौली किसान भवन में 11-15 जुलाई को आयोजित छठी राज्य स्तरीय बालक वर्ग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत एवं राकेश टिकैत उनके पुत्र गौरव टिकैत के साथ-साथ मंत्री मोहित बेनीवाल, सांसद इकरा हसन, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। योगाचार्य अंकित कुमार सुराण ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले धनंजय प्रताप सिंह एवं भावांश गौड़ आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता में ज...