हापुड़, दिसम्बर 18 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने मंडल स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। कहानी लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा माही बाना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। अब माही 22 से 24 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हापुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जहां माही बाना ने कहानी लेखन में बाजी मारी। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में भी स्कूल के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय की छात्रा सिद्दी त्यागी ने विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपलब्धि पर विद्यालय के सचिव डॉ. रोहन सिंघल, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आयुष सिंघल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ...