शामली, दिसम्बर 22 -- नेशनल मैथ्स डे के अवसर पर सीआईपी अबेकस में आयोजित विशेष गणितीय कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में बच्चों ने तेज और सटीक गणना का शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ. मृदुला जैन ने कहा कि आज के समय में कई बच्चे गणित को कठिन समझकर उससे डरने लगते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास प्रभावित होता है। अबेकस शिक्षा गणित को रोचक और सरल बनाती है, जिससे बच्चों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और तार्किक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि अबेकस के नियमित अभ्यास से बच्चे कम समय में सही उत्तर निकालना सीखते हैं। चैंपियन ट्रॉफी विजेता बच्चों में अर्णव गोयल, शिवांश शर्मा, आगम जैन, आरोही चौधर...