चम्पावत, जून 18 -- लोहाघाट। नेशनल कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। लोहाघाट के युवा भवन में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने पुरस्कार दिए। कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि लोहाघाट के दिपांशु जोशी को रजत, अनामिका बिष्ट और प्रिंस खोलिया को कांस्य पदक मिला है। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल भावना अधिकारी, वत्सला जोशी, सांची मुरारी, आरुष खर्कवाल, अभिषेक कुंवर, विवेक सार्की, अभिजीत सिंह बिष्ट, नताली गड़कोटी और दिव्या गोस्वामी को सम्मानित किया गया। एसडीएम अनुराग आर्या, तहसीलदार जगदीा नेगी, डीएसओ चंदन सिंह बिष्ट, डीओ जसवंत खड़ायत, मल्लिकार्जुन के प्रधानाचार्य राहुल सिंह देव ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...