लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर यूजेस ऑफ एडवांस एक्सेल विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। यहां प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एडवांस एक्सेल सीखना एक निवेश है जो बढ़ी हुई दक्षता और उत्पादकता, बेहतर डेटा विश्लेषण कौशल, बेहतर निर्णय लेने के कौशल और वित्त, स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय जैसे विभिन्न उद्योगों मे बेहतर करियर के अवसरों के रूप में भुगतान करता है। मुख्य अतिथि एलयू सांख्यिकी विभाग की डॉ. शांभवी मिश्रा ने प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए। विभागाध्यक्ष डॉ. निशि रस्तोगी, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...