शामली, जून 3 -- नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिग द्वारा जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र एवं बीजामृत आदि की प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को सबसिडी के रूप में मिलने वाली धनराशि का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग द्वारा 8 जून तक किसानों से आवेदन मांगें गए है। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिग के अंतरगत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र एवं बीजामृत आदि को बीज उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी सैंटर की स्थापना की जानी है। जिनको कृषि विभाग द्वारा सबसिडी के रूप में 1 लाख रूपये दो किस्तों में दिए जाएगें उप कृषि निदेशक ने बताय कि जो किसान इन बीजों की प्राकृतिक खेती करता हो और जो संबन्धित विकास खंडों में प्राकृतिक खेती करने वाले 1500 किसानों को यह बीज जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र एवं बीजामृत उपलब्ध करा सकता हो वह किसान 8 जून तक शर्तो क...