कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित इनडोर स्टेडियम में 7वीं नेशनल मास्टर गेम्स 2025 संपन्न हुए। जिसमें सनिगवां निवासी शैलेंद्र कुमार ने तीरंदाजी में अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर कंपाउंड वर्ग में शैलेश ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, कानपुर के पाली गांव निवासी महेंद्र सिंह ने रजत पदक जीता। 65 वर्ष आयु वर्ग में जमीर अहमद ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, डार्ट प्रतियोगिता में भी शैलेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। शैलेंद्र अब बंगाल में होने वाली नेशनल रैंकिंग डार्ट प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विनोद कुमार व उप्र मास्टर खेल के अध्यक्ष दिनेश जैसवाल ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...