कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार। कोढ़ा भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में जिले का कोढ़ा प्रखंड के नेशनल मखाना उद्योग को अपना उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। इस बार का यह भव्य आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम आगामी में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में लगभग 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि कटिहार जिला से नेशनल मखाना उद्योग को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत निशुल्क स्टॉल प्रदान किया गया है। नेशनल मखाना उद्योग के संस्थापक गुलफराज ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है कि विश्व में सर्वाधिक उत्पादन वाले जिले कटिहार के मखाना को हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित...