धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। राज्यसभा में नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिल-2025 पेश करने पर धनबाद के मधुमिता एडु मेड फाउंडेशन ने हर्ष जताया है। संस्था ने राज्यसभा सांसद डॉ अजीत माधवराव गोपछड़े के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। संस्था के गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि यह ऐतिहासिक कदम भारत में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। लंबे समय से देश की रक्तदान सेवाओं को आधुनिक, सुरक्षित और समान रूप से उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय कानून की जरूरत पर लगातार आवाज उठाई जा रही थी, जो डॉ गोपछड़े के निरंतर सहयोग और सकारात्मक भूमिका के कारण साकार होगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन ने सभी राजनीतिक दल, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य विधेयक को शीघ्र पारित करने में स...