नैनीताल, अक्टूबर 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में गुरुवार से महिला आमंत्रण राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। बादलों और कोहरे के बीच पहले दिन खेले गए 23 मुकाबलों में उत्तराखंड, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के मुक्केबाज प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़े। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम ललित मोहन रयाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। जिला प्रशासन, खेल विभाग और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 11 राज्यों के करीब 110 मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। 45 से 48 किग्रा भार वर्ग में पहले मुकाबले में उत्तराखंड की कृतिका ने पंजाब की कशिश को हराया। 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में लद्दाख की कुल्सुमा ने पंजाब की हर्षिता को शिकस्त दी। इसके अलावा 51 से 54 किग्रा भार वर्ग...