गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। गौतमबुद्ध नगर में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गाजियाबाद के सात खिलाड़ी दम दिखाएंगे। इन सभी का चयन शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया। गौतमबुद्ध नगर स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में नेशनल सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता सात से 13 अगस्त तक होनी है। इसके लिए गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग शिविर लगा है। इसमें करीब 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षक शिविर में शामिल बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। लड़कियों में शैरी, सिमरत, नंदिनी यादव, सांची और ईप्शा को शामिल किया...