मेरठ, दिसम्बर 26 -- सीनियर नेशनल पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन चार जनवरी से नोएडा में किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर मेरठ के कई बॉक्सर का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। कैंप गाजियाबाद में लगा है जो 2 जनवरी तक रहेगा। इसमें मेरठ से महिला और पुरुष दोनों वर्ग में बॉक्सर कैंप करेंगे। पुरुष वर्ग में मेरठ से 60-65 किग्रा भार वर्ग में अभिनव तोमर, 75-80 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन मलिक, 85-90 किग्रा भार वर्ग में जयवर्धन का चयन हुआ है। महिला वर्ग में मेरठ मंडल से 48-51 किग्रा भार वर्ग में राशि शर्मा, 75-80 किग्रा भार वर्ग में स्नेहा का चयन हुआ है। यह महिला बॉक्सर भी नेशनल कैंप में हिस्सा लेंगी। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन तकनीकी निदेशक रोबिन सिंह ने बताया कि स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इन सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है। इसके...