बागपत, अक्टूबर 13 -- देहरादून में सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम ने झारखंड की टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता टीम का हिस्सा रहे केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल के छात्र पार्थ चौधरी का स्कूल में फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। सात दिवसीय सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में कई राज्यों की टीम द्वारा भाग लिया गया। जिसके फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड की टीम को पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पार्थ चौधरी को गोल्ड मेडल मिला। जिसका सोमवार को स्कूल पहुंचने पर छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने फूल माला के द्वारा स्वागत किया। स्कूल के कोच अशोक पवार ने बताया की प्रदेश की टीम में लुहारी गांव के पार्थ चौधरी एकमात्र चयनित खिलाड़...