मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। 75 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 2 सितंबर से 8 सितंबर तक लुधियाना पंजाब में हो रहा है, जिसमें मुरादाबाद जिले के मयंक चौधरी ने उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई है। वहीं जिले की बास्केटबॉल खिलाड़ी रूबी राजपूत ने पंजाब टीम में जगह बनाई है। रूबी राजपूत बारहवीं पास करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं जिस वजह से वह पंजाब टीम में शामिल हैं। इस मौके पर जिला बास्केटबॉल संघ मुरादाबाद के सचिव संजीव भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ़ एएच राजा, सहसचिव फिरोज खान, सहसचिव मोहित चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...