रामपुर, जनवरी 3 -- यूपी फ्लोरबॉल बालिका टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। दिल्ली में चार से सात जनवरी तक होने वाली फ्लोरबॉल नेशनल प्रतियोगिता में 12 व 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। टीम की मैनेजर कशिश चौहान और कोच मारिया खान रहेंगी। प्रतियोगिता में रामपुर से चयनित खिलाड़ियों में रोशनी, रविश, आंचल,शीतल, गुंजन, माही, परी, खुशी, सिमरन,नविता, संजीवनी, संध्या और संजना शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों के यूपी स्तर पर चयन की खबर से समस्त साथियों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...