मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 19वीं नेशनल मेंस व वीमेंस फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज के रविनंदन सहाय मेमोरियल हॉल में पांच से सात सितंबर तक होगा। चैम्पियनशिप में 17 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। दो सितंबर से टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा। बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फिरोजुद्दीन फैज ने बताया कि बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों को तिरहुत फिजिकल कॉलेज के हॉस्टल में ठहराया जाएगा। हॉस्टल के पास मेस की व्यवस्था की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुजफ्फरपुर में पहलीबार इस आयोजन को लेकर गुरुवार को कंपनीबाग करबला में आयोजन व विभिन्न उप समितियों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, आवासन, भोजन, परिवहन, चिकित्सा और मैचों के संचाल...