मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। चंडीगढ़ में पांच अक्टूबर से होनेवाली आठवीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव राहुल श्रीवास्तव ने दी। टीम इस प्रकार है: सब-जूनियर कैटेगरी: सावी सिंह व नंदनी कौशल। कैडेट कैटेगरी: अन्नया श्रीवास्तव, श्रृष्टि भारद्वाज, कुमारी अन्नया, इशिका मेहता, श्रेया सुरभि, मो. ऐहान, अक्षत कुमार श्रेष्ट व सूर्यांस देव मेहता। जूनियर कैटेगरी: अनुष्का अभिषेक, अंशिका वर्णवाल, राजलक्ष्मी, अलिसा रहमान, आशिमा, श्रेयस जायसवाल व अक्षित राज गुप्ता। यूथ कैटेगरी: रितेश रंजन, तनमय श्रीवास्तव, आयूष कुमार व आदिती कुमारी। सीनियर कैटेगरी: उपासना आनंद, रद्धिमिा, ज्योति कुमारी, नितेश कुमार व नासिर फिरोज।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...