बेगुसराय, अप्रैल 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को डीएम तुषार सिंगला ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ बेगूसराय के सभी प्रखंडों में जायेगी। डीएम ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें फुटबॉल की मेजबानी बेगूसराय को मिला है। देशभर से चयनित महिला और पुरुष फुटबॉल की 8-8 टीमें बेगूसराय में फुटबाल महाकुंभ में हिस्सा लेगी। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे। बेगूसराय में राष्ट्रीय फुटब...