रुडकी, नवम्बर 18 -- श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज की ओर से रोट्रेक्ट क्लब रुड़की वेब के सहयोग से नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को सालियर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं की निशुल्क जांच करते हुए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिए। दंत परीक्षण के लिए डॉ. संदीप सिंह व डॉ. आशीष अरोड़ा, नेत्र परीक्षण के लिए डॉ. ऐश्वर्य धवन, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ. निवेदिता, स्त्री व प्रसूति रोग जांच के लिए डॉ. पारुल सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की टीम द्वारा ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बीपी और अन्य महत्वपूर्ण जांचें निशुल्क की गईं। इस दौरान प्राचार्या डॉ. शम्मी चड्ढा, कार्यक्रम संयोजक एवं रोट्रेक्ट क्लब चेयरमैन विजय अर...