बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। शिखर इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का आयोजन 16 से 22 नवंबर तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम का उद्देश्य समाज में टीकाकरण के महत्व एवं स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की सक्रिय भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। सप्ताह भर विभिन्न शैक्षिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में क्विज, निबंध, पोस्टर, मॉडल प्रतियोगिता करायी गयी। प्राचार्य ने छात्रों को टीकाकरण अभियान में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका, दवा जागरूकता, और रोगी-कल्याण में योगदान के लिए प्रेरित किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...