लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के टाटी गांव निवासी परना उरांव के पुत्र आदित्य राहुल उरांव का चयन झारखंड टीम में अण्डर 16 जुनियर नेशनल प्रतियोगिता के किया गया है। प्रतियोगिता अमृतसर में खेली जाएगी। इस निमित झारखण्ड फुटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान मे धनबाद जिले में अण्डर 16 जुनियर झारखण्ड टीम गठन के लिए चयन ट्रायल के उपरान्त चयनित खिलाड़ियों का कैम्प चल रहा था। तदोपरान्त अन्तिम 20 खिलाड़ियों का फाइनल चयन स्टेट टीम के लिए किया गया। जिला फुटबाल संघ, लोहरदगा द्वारा लोहरदगा से भी इच्छुक फुटबाल खिलाड़ियों को भी चयन में भाग लेने धनबाद भेजा गया था। जिसमें आदित्य राहुल उरांव भी चयनित हुए। आदित्य के चयन पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सह सांसद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभा की कमी नहीं है। आदित्य को ...