दरभंगा, जनवरी 17 -- दरभंगा। नेशनल पेडिकॉन का आयोजन 16 से 20 जनवरी तक कोलकाता में हो रहा है। इस कार्यक्रम में पैनलिस्ट के तौर पर डीएमसीएच के शिशु विभाग के प्रो. डॉ. रिजवान हैदर शामिल हुए हैं। उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था देश के मेडिकल कॉलेज से आने वाले पीजी छात्रों के पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रो. डॉ. रिजवान हैदर के अलावा नई दिल्ली के डॉ. जगदीश चंद्रा, डॉ. अजय अग्रवाल आदि को आमंत्रित किया गया है। एक घंटे का पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें ये चिकित्सक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चे से जुड़ी बीमारियों के इलाज की नई-नई खोज पर चर्चा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...