लखनऊ, जून 30 -- नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब कॉलेज में 10,11 और 12 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इससे पहले यह तिथि सात, आठ और नौ जुलाई प्रस्तावित की गई थी। मगर, लखनऊ विवि से कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तिथियों का टकराव हो रहा था। जिससे इसमें बदलाव करना पड़ा। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश परीक्षा की तिथि बदलाव करने के साथ ही आवेदन तिथि में विस्तार करने का फैसला हुआ। अब कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र सात जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। पहले यह तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। प्राचार्य ने बताया कि काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र उस...