लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर के एकमात्र स्वायत्त महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिससे जल्द ही अब कॉलेज में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके मद्देनजर सोमवार को कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश समिति की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय हुआ है कि पीएचडी के लिए भूगोल विभाग में तीन, शारीरिक शिक्षा में दो, शिक्षा व अंग्रेजी विभाग में क्रमश: एक-एक और इतिहास विभाग में तीन सीट रिक्त है। जिसके लिए 10 अक्टूबर तक विज्ञापन जारी किया जाएगा। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी करने की तारीख से 30 दिन रखी जाएगी। आवेदन कॉलेज की वेबसाइट के जरिए भरे जाएंगे। प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय स...