मैनपुरी, नवम्बर 10 -- कस्बा स्थित नेशनल पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग कक्ष में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य एसके निमेष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। विद्यालय स्तर पर छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में केंद्र की प्रभारी वंदना सक्सेना ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान डा. कौशलेंद्र दीक्षित ने महिला हेल्प डेस्क के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की। कहा कि इसके माध्यम से महिलाएं एवं छात्राएं बिना किसी भय के अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगी तथा उनकी सहायता समयबद्ध ढंग से की जाए...