लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शहर के एकमात्र स्वायत्त महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय को लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश की अनुमति पहले ही मिल चुकी थी। नेशनल पीजी में पीएचडी में प्रवेश के लिए 10 नवंबर तक आवेदन किय जा सकता है। 17 नवम्बर तक लेट फीस के साथ प्रवेश होगा। पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा 27 नवम्बर को होगी और 10 दिसम्बर को लिखित परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। पीएचडी के लिए भूगोल विभाग में तीन, शारीरिक शिक्षा में दो, शिक्षा व अंग्रेजी विभाग में क्रमश: एक-एक और इतिहास विभाग में तीन सीट रिक्त हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से कॉलेज को आटोनामस स्टेटस के तहत पीएचडी में भी प्रवेश की ...