लखनऊ, अगस्त 10 -- मोती लाल मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष, नेशनल पीजी कालेज के प्रबंधक व सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कालेज के दूसरे कैंपस के लिए भूमि पूजन किया। सोसाइटी द्वारा इस कालेज की स्थापना के लिए सरोजनीनगर स्थित चन्द्रावल में 15 एकड़ जमीन दान में दी गई है। इस मौके पर सांसद सिंह ने कहा कि यहां कालेज संचालित होने से इलाके में शिक्षा का स्तर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा आज के दौर में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। जिसकी चर्चा विदेश में भी होती है। सांसद सिंह ने कहा कि मोती लाल मेमोरियल सोसाइटी समाज के हर सरोकार के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में सोसाइटी के संयुक्त सचिव प्रताप सिंह, प्रशासन परिषद सदस्य रत्नेश गुप्ता, पूर्व आईपीएस अजय शंकर राय व गणेश शंकर मिश्रा, संजय मोहन, चंद्रभानु गुप्त शिक्षा व मानव व...