हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हजारीबाग नेशनल पब्लिक स्कूल, न्यू एरिया में बुधवार, 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और विद्यालय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों को सम्मानित करना और उनके योगदान को सराहना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस पूरे विश्व में 1 मई को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में श्रमिकों के ऐतिहासिक सम्मेलन के रूप में हुई थी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय प्रशासन ने श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रह...