कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर के तैराक राम कुमार गुप्ता का चयन 21वीं नेशनल मास्टर्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर के बीच हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित जीएमसी बालायोगी स्टेडियम के एक्वेटिक कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। राम कुमार गुप्ता इससे पहले भी कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने 2023 में नासिक में आयोजित चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। 2024 में गोवा में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...