बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रायपुर में संपन्न हुए नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में बोकारो जिला के तीरंदाज कुलदीप महतो ने अपनी प्रतिभा के बदोलत दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहाl गरीब परिवार में पले बड़े वाटविनोर निवासी कुलदीप ने शुरू से ही तीरंदाजी खेल में बेहतर प्रदर्शन करते रहा है। उसके पिता रामधन महतो के मार्गदर्शन में व 3 साल से वेदांत आर्चरी अकादमी में टीम कोच बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में ट्रेनिंग कर रहे हैं l बुद्धेश्वर मुर्मू के दो और सहयोगी कोच संजू कुमारी और एसपी घोष वेदांत आईएसएल हर आर्चर को सपोर्ट करते आया है। इक्विपमेंट ड्रेस ट्रैवलिंग फीडिंग का भी इंतजाम करते हैंl वेदांत इएसएल कुलदीप महतो को पूर्व से ही बहुत सपोर्ट करते रहे हैं l जबकि कुलदीप महतो ने अरुणाचल प्रदेश मैं आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप सब जूनियर ने...