रुद्रप्रयाग, अप्रैल 28 -- उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पद जीते हैं जबकि तीन ने रजत और चार ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई है। यह सभी खिलाड़ी रुद्रप्रयाग में ही बुद्धम एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन देहरादून के सचिव जावेद खान द्वारा एसएआई के एमपी हॉल में 25 से 27 अप्रैल तक 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी एवं उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया। साथ ही इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी एस फारूखी भी मौजूद रहे। दो दिनों तक चली इस चैंपियनशिप में रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में मेडल ...