आगरा, जून 23 -- हरिद्वार (उत्तराखंड) में 23 से 25 जून तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नेशनल जूनियर व सबजूनियर प्रतियोगिता सोमवार को आगाज हुआ। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल आगरा के खिलाड़ी माधव गौतम, अर्जुन चौधरी, आदित्य चौधरी, रिषभ यादव, कृतिका सिंह एवं अनुष्का यादव सोमवार सुबह हरिद्वार पहुंच गए। उत्तर प्रदेश टीम के साथ खेल अधिकारी के रूप में टीम मैनेजर संगीता शर्मा, टीम कोच (बालिका) महिमा शर्मा सहित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के टेक्निकल ऑफिसर मास्टर पंकज शर्मा भी हरिद्वार पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...