गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- - शिवशक्ति धाम डासना मंदिर में आठ और नौ नवंबर को होगी कुश्ती चैंपियनशिप गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में पहली बार नेशनल ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है जिसमें पहलवान दम दिखाएंगे।शिवशक्ति धाम डासना में आठ और नौ नवंबर को कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप में महिला और पुरुष, दोनों वर्ग के पहलवान प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को आरडीसी स्थित होटल में आयोजित बैठक में शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि कुश्ती हमारा राष्ट्रीय और सांस्कृतिक खेल है जो हमारी जड़ों से जुड़ा हुआ है। वास्तव में तो भारतवर्ष के हर घर में कुश्ती का खिलाड़ी होना ही चाहिए। शिवशक्ति धाम में श्रीकृष्ण योगधाम ट्रस्ट कुश्ती को घर घर तक पहुंचाने के लिए क...